नई दिल्ली । राजधानी में मच्छरजनित बीमारियों पर काबू पाने के लिए नगर निगम 200 हाटस्पाट पर काम कर रहे हैं। इन हाटस्पाट पर विशेष रूप से कर्मियों की तैनाती कर वहां से मच्छर न पनपे इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें से कुछ हाटस्पाट को खत्म करने में निगम को सफलता भी मिली है। जिसके बाद अन्य हाटस्पाट पर मच्छरों को पनपने से रोकने की व्यवस्था की जा रही है। निगमों की कोशिश हैं कि इस वर्ष मच्छरजनित बीमारियों के प्रकोप को कम से कम करना है।उत्तरी निगम के आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि इस वर्ष हम मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार काम कर रहे हैं। इसके लिए राजधानी में 200 हाटस्पाट चिह्नित किए गए हैं। 70 के करीब हाटस्पाट उत्तरी दिल्ली नगर निगम इलाके में हैं। इन सभी हाटस्पाट पर डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स के साथ फील्ड वर्कर को तैनात किया है।