चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर उसके शव को रेवाड़ी स्थित गांव के पास दफन करने वाले चार आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल अक्टूबर में आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सेक्टर-40 अपराध शाखा पुलिस की टीम ने जमीन खोदकर कंकाल भी बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

सत्यपाल ने पिछले साल 17 दिसंबर को सेक्टर-53 थाना में शिकायत देकर बताया था कि उसका बेटा अजय उर्फ गोलू सेक्टर-52 में बालाजी स्टोर पर काम करता था। बालाजी स्टोर के मालिक ने उसके बेटे पर तीन मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की। आरोप था कि दुकानदार ने उसके बेटे को अपने पास बंधक बनाया हुआ था। आठ अक्टूबर को उसका बेटा आरोपियों के चंगुल से बचकर घर आ गया तो बालाजी स्टोर का मालिक उसे से ही उठा कर ले गया और तीन दिन तक उसे भी बंधकर बनाकर रखा और दबाव बनाकर उससे चोरी की हामी भरवाई। 12 अक्टूबर को मोबाइल स्टोर के मालिक ने फोन करके बताया कि उसका बेटा अजय कहीं भाग गया है। सत्यपाल ने कई बार उसके मालिक से अपने बेटे के बारे में पूछा, लेकिन इन्होंने कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद सत्यपाल ने पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर सेक्टर-53 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर-40 अपराधी शाखा की टीम ने गुरुवार को सेक्टर-40 से अमित, अरुण उर्फ पेंटर निवासी रेवाड़ी, निशांत उर्फ दीनू निवासी गुरुग्राम व रुबल निवासी जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया।