आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष होने के दौरान 14 सौ करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले की CBI जांच की मांग की। इसको लेकर आप विधायक आज पूरी रात विधानसभा के अंदर धारना देंगे। विधायकों की मांग है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना इस्तीफा दें। 

मालवीय नगर से आप विधायक सौरव भारद्वाज बोले, उपराज्यपाल के स्कैम की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज शाम 7 बजे आप एमएलए गांधी जी की प्रतिमा के नीचे विरोध जताएंगे और पूरी रात विधानसभा में ही रूकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें लगता है केंद्र सरकार हमारी बात मानेगी क्योंकि उनका तकिया कलाम रहा है कि जांच होनी चाहिए, जांच में क्या दिक्कत है।