अफगानिस्तान में भूकंप से हुई भारी तबाही के बाद भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान के लिए फूड पैकेट्स, पानी की बॉटल्स, दवाइयों समेत अन्य सामग्री भेजी है।भारतीय वायुसेना का स्पेशल विमान इल्युशिन गुरुवार देर शाम मानवीय सहायता लेकर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उतरा है। पहले कंसाइनमेंट की पैकिंग नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की आठवीं बटालियन गाजियाबाद में हुई। 27 टन सामान में वहां के लोगों के लिए फूड्स, पानी की बोतलें, दवाइयां और कपड़े, फैमिली टेंट्स, ब्लैंकेट्स, स्लीपिंग मैट, बैग आदि भेजे गए हैं।अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत से भूकंप राहत सहायता की पहली खेप काबुल पहुंची। यह खेप भारतीय टीम द्वारा अफगानिस्तान के लोगों को सौंपी जा रही है। आगे भी खेप जाती रहेगी।' भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी ट्वीट करके कहा– ‘इंडिया, ए ट्रू फर्स्ट रिस्पांडर।' अगस्त-2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया था। भारत सरकार ने अभी तक तालिबान की सत्ता को मान्यता नहीं दी है, लेकिन भारत लगातार अफगानिस्तान की मदद करने के लिए हाथ बढ़ा रहा है।