नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में आगामी दो दिन तक यानी बृहस्पतिवार और शुक्रवार को एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में ही रहेगा। इसके बाद हवा की रफ्तार बढ़ने और वेंटीलेशन में सुधार होने से वायु गुणवत्ता भी और बेहतर हो सकती है। वहींवायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 262 है, जबकि इससे पहले बुधवार को यह 236 था। इस लिहाज से दिल्ली में वायु प्रदूषण बुधवार को तुलना में बृहस्पतिवार को अधिक खराब है। फिलहाल दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में है। 'सफर इंडिया' के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में हर साल सर्दियों के दौरान दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग प्रदूषण की चपेट में आ जाते हैं। इस दौरान पूरे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और जहरीली हवा उनकी सांसों पर भारी पड़ने लगती है।