प्रयागराज । उत्तरप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बाहुबली अतीक अहमद को लेकर बड़ी खबर है। जेल में बंद अतीक अहमद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा।बताया जा रहा है, कि बाहुबली विधायक अतीक अहमद के परिवार का कोई सदस्य भी चुनाव नहीं लड़ेगा।बाहुबली अतीक अहमद पांच बार का विधायक और फूलपुर सीट से सांसद रह चुका है और अभी अहमदाबाद की जेल में बंद है।बाहुबली अतीक अहमद के परिवार ने ही पुष्टि की है कि अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा।फिलहाल, अतीक अहमद और उसका पूरा परिवार इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल है।इससे पहले प्रयागराज की पश्चिमी सीट के साथ ही कानपुर की कैंट, मेरठ सदर और कौशांबी की सिराथू सीट से अतीक अहमद के चुनाव लड़ने की चर्चा थी।
बताया गया है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का प्रचार करेंगी।अतीक का परिवार एआईएमआईएम के साथ ही बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी व अन्य सहयोगी दलों के लिए भी प्रचार करेगा। परिवार का कहना हैं कि मौजूदा हालात के मद्देनजर परिवार ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।सूत्रों का कहना हैं कि अतीक और उसके परिवार ने पहले बड़ी पार्टियों से चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाशी थीं, मगर कहीं से भी टिकट की संभावना नहीं बनी।इसके बाद किसी बड़ी पार्टी में बात नहीं बनने पर चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया।बाहुबली अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है।