भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के आंतरिक चुनाव को मजाक करार दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने व्यंग्य करते हुए सवाल किया, क्या इस साल अक्टूबर में मूर्ख दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी इस तमाशे की सच्चाई को जानते हैं। पूनावाला ने कहा, कांग्रेस वास्तव में लोकतंत्र मुक्त और जवाबदेही मुक्त पार्टी है। वहां प्रदर्शन से अधिक परिवार और गुण से अधिक चापलूसी अहम है। 

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वहां किसी ऐसे व्यक्ति को दोबारा नेतृत्व देने पर शोरशराबा नहीं होगा, जिसके नेतृत्व में 49 में से 39 विधानसभा चुनावों में और दो लोकसभा चुनावों में हार मिली हो। पूनावाला ने आरोप लगाया कि यह चयन या मुगल सल्तनत शैली में ताजपोशी से ज्यादा कुछ नहीं है जिसे चुनाव जैसे स्वरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाल में कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी और प्रस्तावित चुनाव प्रक्रिया की आलोचना की थी और आतंरिक चुनाव को दिखावा करार दिया था। 

पूनावाला ने कहा कि जब वह कांग्रेस में थे तो खुद संगठन में चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया जो उसकी मुगल शैली की ताजपोशी को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद की आलोचना और कई नेताओं द्वारा उनका समर्थन किए जाने के बाद यह घोषणा की है।