दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां ढोल बजाए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में पंजाब के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ है। इस प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को स्कूल दौरे के बाद उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कालकाजी स्थित वीर सावरकर सर्वोदय विद्यालय में उनसे मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें ध्वजवाहक के रूप में पंजाब की शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। सिसोदिया ने कहा कि आज हम शिक्षा के क्षेत्र में जो कुछ भी करते हैं, उसका उद्देश्य देश की तरक्की होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में सरकार के स्कूल प्रमुख और शिक्षकों ने काम किया है, ठीक उसी तरह पंजाब सरकार के स्कूलों के शिक्षकों  को एक शिक्षा मंत्री की तरह सोचने और पंजाब में शिक्षा क्रांति शुरू करने की जरुरत है। उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया कि वे हमेशा पंजाब के शिक्षा मंत्री के संपर्क में रहें और उन्हें अपने नवाचारों को भेजते रहें।

सिसोदिया ने कहा कि हम बच्चों में उद्यमिता माइंडसेट विकसित करने के लिए अब दिल्ली के स्कूलों में उद्यमिता माइंडसेट करिकुलम लागू कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के लोगों में उद्यमिता माइंडसेट पहले से ही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की शिक्षा टीम ने दुनिया भर में शिक्षा के विभिन्न मॉडलों का अध्ययन किया है। दिल्ली में शिक्षा की जमीनी जरूरतों को समझने के बाद शिक्षा मॉडल तैयार किया। उन्होंने कहा कि यह देश तभी समृद्ध होगा, जब शिक्षा सभी राजनीतिक दलों की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।