नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुरुवार को पार्टी का कैंपेन सॉन्ग जेल के जवाब में हम वोट देंगे। लॉन्च किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। खास बात यह है कि कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज के बीच में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली रखी गई। आप का कैंपेन सॉन्ग जेल के जवाब में हम वोट देंगे लॉन्चिंग के मौके पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि चुनाव अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया है। थीम सॉन्च इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा। पार्टी का थीम सॉन्ग जेल के जवाब में हम वोट देंगे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग तानाशाह सरकार को लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देंगे।  दरअसल, इस बार लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहले से ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे हैं। इस बार पार्टी के नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के केंद्र में रखा है। इसकी पीछे वजह यह है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर वह एक अप्रैल 2024 से तिहाड़ जेल में हैं।