इंदौर   मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने टॉय क्लस्टर का शिलान्यास किया। साथ ही रोजगार दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हितग्राहियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए।मुख्यमंत्री नेएक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बड़ा एलान करते हुए कहा कि 3 सितंबर को मध्य प्रदेश के चयनित 16 हजार शिक्षकों को भोपाल में आयोजित विशाल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र देकर पढ़ाने के लिए विदा करूंगा। और एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। जितने भी मेरे बेटा-बेटी अपना काम धंधा शुरु करना चाहते हैं वह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें। आगे कहा कि हम लगातार स्व-सहायता समूह की बहनों, फुटपाथ पर फल-सब्जी बेचने वालों, छोटा-मोटा व्यवसाय करने वालों से लेकर, वह बच्चें जिनके पास इनोवेटिव आइडियाज हैं उनके स्टार्टअप शुरु करवाने तक उनके साथ खड़े रहेंगे। उनका भी काम शुरु करवाएंगे।