भोपाल ।  राजधानी के रातीबड़ थाना इलाके में स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कालेज में तीन कर्मचारियों ने कमरे में घुसे दो श्वानों पर डंडे बरसाते हुए उन्‍हें लहूलुहान कर दिया। इस घटना का वीडियो किसी छात्र ने बनाकर जीव प्रेमी संस्था को भेज दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल मिले एक श्वान को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरे श्वान की संभवत: मौत होने पर उसे कहीं फेंक दिया गया है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। रातीबड़ थाना पुलिस के मुताबिक जीव रक्षक संजीवनी के प्रमांशु शुक्ला ने थाने में शिकायत दर्ज करार्इ थी। उसमें बताया कि मंगलवार दोपहर को उनके साथी अभय मिश्रा के पास मिलेनियम कालेज के किसी छात्र ने एक वीडियो भेजा था। उसमें कालेज के कमरे में तीन कर्मचारी दो श्वानों को डंडे से बुरी तरह से पीट रहे थे। इस दौरान काले रंग का एक श्वान बेहोश हो गया था, जबकि दूसरा सिर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गया था। कमरे के फर्श पर जगह-जगह खून बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही वे लोग कालेज पहुंचे तो एक श्वान गंभीर रूप से घायल स्थिति में मिला, जबकि दूसरे श्वान के बारे में बताया गया कि कालेज के कर्मचारियों ने उसे कहीं फेंक दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। शिकायत के साथ मिले वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। प्रमांशु ने बताया कि गंभीर रूप से घायल श्वान का पशु चिकित्सालय में उपचार कराया गया है। चिकित्सक ने उसके सिर में गंभीर चोट आना बतार्इ है। फिलहाल श्वान को देखरेख के लिए उन्‍होंने अपने घर पर रखा है। प्रमांशु के मुताबिक कालेज के छातों ने बताया कि श्वान किसी तरह से आक्रामक नहीं थे। वे कालेज परिसर में घूमा करते थे। खाली कमरे होने पर कभी–कभी श्वान क्लासरूम में भी आ जाते थे। यदि कालेज प्रबंधन को श्वानों से नफरत थी, तो वह नगर निगम में शिकायत कर उन्हें पकड़वा सकता था।