गुरुग्राम। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का चलते मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर अब खत्म हो गया है। बावजूद इसके दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं। गुरुग्राम में मौसम में बदलाव आया है। आसमान में इस कदर काले बादल छाए हैं कि दिन में भी अंधेरा छा गया है।  वहीं, बाहरी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है और गर्मी से भी राहत मिली है।वहीं, पिछले कुछ दिनों भीषण गर्मी से राहत भी अब खत्म होने वाली है। शुक्रवार से फिर मौसम साफ रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में तापमान तेजी से बढ़ेगी और लोगों को लू का सामना भी करना पड़ेगा।