मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए लाए गए 32 साल के एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक इंदौर निवासी मुकेश चाड के परिजनों ने जहां पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने और उनसे रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने आरोपों का खंडन किया है।

देवास के शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ने कहा, पुलिस ने चाड के एक रिश्तेदार के खिलाफ कथित तौर पर नकली घी और बीड़ी बनाने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया, अपराध में शामिल होने के संदेह में चाड को पूछताछ के लिए औद्योगिक क्षेत्र थाने लाया गया। परिवार के रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, मृतक मिर्गी का मरीज था और उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया था। उन्होंने कहा, डॉक्टरों की एक टीम मृतक के शव का पोस्टमार्टम करेगी और उसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।