धार में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे तेंदुए को रविवार सुबह रेस्क्यू किया गया। मामला मनावर क्षेत्र के उमरबन और धामनोद फॉरेस्ट रेंज का है। सावलियाखेड़ी में शनिवार रात खाने की तलाश में निकली 8 महीने की मादा तेंदुआ खेत में बने कुएं में जा गिरी। कुएं में पानी होने की वजह से मादा तेंदुआ ने वहां लगी मोटर के पाइप को पकड़कर रात गुजारी और अपनी जान बचाई। सुबह लोगों ने देखा तो वन विभाग को खबर दी। वन विभाग ने इंदौर से रेस्क्यू टीम को बुलाया। 9.30 बजे कुएं में पिंजरा डाला गया। इसमें मादा तेंदुआ आकर बैठ गई और इसके बाद पिंजरे को ऊपर खींच लिया गया।​​​​​​ उमरबन के पास मांडव का जंगल लगा है। इस वजह से खाने-पानी की तलाश में तेंदुए कई बार बस्ती और खेतों में आ जाते हैं। वन विभाग धामनोद के सुभाष सांकले ने बताया कि मादा तेंदुए को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।