राजधानी दिल्ली में साइबर बदमाश न सिर्फ केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि इस रकम से अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर रहे हैं, ताकि शिकायत होने पर पुलिस इन रुपयों को खर्च करने से रोक न सके। हाल में करीब आधा दर्जन मामलों की जांच में पुलिस को बदमाशों के इस नए ट्रेंड के बारे में पता चला है। फिलहाल, पुलिस इन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।दरअसल, ऑनलाइन ठगी के मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस बदमाशों के बैंक खाते में रुपये होल्ड कर देती है। इससे बदमाश उन रुपयों का उपयोग नहीं कर पाते हैं। बदमाश इससे बचने के लिए पहले अपने क्रेडिट कार्ड से रुपये खर्च कर रहे हैं और फिर उसमें ठगी के रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं। ऐसे में यदि पुलिस ने रुपये होल्ड भी कराए तो क्रेडिट कार्ड प्रदाता का नुकसान होगा।