Google अपनी Assistant सर्विस को यूँ तो शुरू से ही बेहतर बनाने में लगा रहता है। लेकिन लगता है इस बार Google Assistant सर्विस में बड़े स्तर पर बदलाव लाने वाली है। GSM Arena की खबर के अनुसार इसके लिए उसने कई बड़े कदम उठाये हैं।यूजर्स अगर गूगल असिस्टेंट को बेहतर बनाने में सहमति जतायें, तो Personalized Speech Recognition का रिस्पांस टाइम और accuracy में सुधार किया जा सकता है। अब Google Assistant में आपकी आवाज़ स्टोर हो जाएगी। वॉयस स्टोर होने के बाद आपकी आवाज को गूगल analyse  करेगा।Google Assistant को गूगल के सर्वर्स access करने की भी अनुमति मिलेगी। यहाँ दूसरे यूजर्स के शब्दों को समझ कर विश्लेषण किया जायेगा। इससे Assistant यूजर की कमांड और लोगों के नामों को ज्यादा बेहतर ढंग से समझ पाएगा।Google Assistant का प्रयोग आज पूरी दुनिया में बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है। भारत में भी गूगल इसका बहुत व्यापक स्तर पर प्रचार कर रहा है। 'बोलने से सब होगा' नाम के विज्ञापन आपने भी टीवी पर देखे होंगे। Google Assistant को मई 2016 में पहली बार लांच किया गया था। यह Artificial Intelligence पर पूरी तरह आधारित है। शुरू में यह सिर्फ google के Pixel स्मार्टफोन पर ही चलता था। लेकिन बाद में फरवरी 2017 में अन्य android स्मार्टफोन्स पर भी यह सर्विस उपलब्ध कराई गई। इसका प्रयोग करने के लिए Ok Google की कमांड देनी पड़ती है।