दिल्ली | नियुक्ति के एक महीने में ही दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और चुनी हुई सरकार के बीच विवाद खड़ा हो गया है। रिश्तों की तल्खी का असर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे पर पड़ा है। सिंगापुर में वर्ल्ड सिटीज समिट में शामिल होने से जुड़ी फाइल बीते दो सप्ताह से उपराज्यपाल के पास पड़ी है। दिल्ली सरकार के सूत्रों की मानें तो इसी तरह के दूसरे कई छोटे मामलों की फाइलें उपराज्यपाल ने रोक रखीं हैं, जिससे जनहित के फैसले नहीं हो पा रहे हैं। सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉग ने गत एक जून को मुख्यमंत्री को दिल्ली सचिवालय पहुंचकर 2-3 अगस्त को होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 के लिए बुलावा दिया था। इसमें मुख्यमंत्री को दुनिया के सामने दिल्ली मॉडल पेश करना है।