इंदौर ।  शहर में पब कल्चर के बढ़ने के साथ ही आए दिन विवाद की घटनाएं भी हो रही है। फ़्व पबों में नाबालिग जमकर शराबखोरी कर रहे हैं और इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नियमों को ताक पर रख देर रात तक पबों में शराब परोसी जा रही है और नशे में कई बार विवाद हो रहे हैं। रविवार रात लसूड़िया क्षेत्र में स्काय अर्थ स्थित बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने काक्टेल्स एंड ड्रीम्स पब में दो पक्षों में मारपीट हो गई। पब के अंदर कहासुनी और गाली गलौज के बीच दो पक्षों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ के युवा पब के अंदर लड़ते-लड़ते सड़क पर आ पहुंचे। पब के बाउंसरों ने दोनों पक्षों को अलग किया। घटना की सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक विवाद करने वाले युवा भाग गए थे। घटना का वीडियो देर रात इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हुआ।

लसूड़िया पुलिस के अनुसार पब में छेड़छाड़ की बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। पब में डांस के दौरान एक युवती ने युवक पर गलत तरीके से टच करने का आरोप लगाया। इस पर युवती के साथ आए युवक ने आरोपित युवक की जमकर पीटाई कर दी। आरोपित युवक को पहले पब के अंदर और फिर बाहर ले जाकर पीटा गया। सड़क पर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहा। बताया जाता है कि मारपीट के समय दोनों पक्ष के युवा नशे में थे। मामले में थाने में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही अधिकारियों ने समय पर पबों को बंद करने के निर्देश दिए है लेकिन इसका पालन नहीं हो पा रहा है।