होशंगाबाद। म.प्र. राज्य खादय आयोग की सदस्य सचिव श्रीमति अल्का श्रीवास्तव (आई.ए.एस.) द्वारा गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ होशंगाबाद जिले के ग्राम जासलपुर एवं निमसाडिया की शासकीय उचित मूल्य दुकान, आँगनवाडी एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुये दुकान में भंडारित खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं वितरित किये जा रहे 02 माह के एकमुस्त राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से संवाद किया गया। जिसमें हितग्राही राजू बरखने एवं लक्ष्मीनारायण चौरे द्वारा 02 माह का एकमुस्त राशन प्राप्त होना बताया गया। दुकान पर आवश्यक सूचना बोर्ड प्रदर्शित पाये गये राशन दुकान से राशन वितरण व्यवस्था ठीक पाई गई तथा आँगनवाडी केन्द्र के निरीक्षण में व्यवस्था ठीक पाई गई स्कूल में मध्यान्ह भोजन का वितरण मौके पर किया जा रहा था। जिसका भी निरीक्षण एवं रसोईया एवं स्कूल बच्चों से संवाद किया गया । आयोग के अन्य सदस्य  वीरसिंह चौहान एवं प्रशासकीय अधिकारी अनिल तिवारी द्वारा ग्राम रायपुर का भ्रमण कर शासकीय उचित मूल्य दुकान रायपुर, ऑगनवाडी एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उसके उपरांत सभी विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से उक्त संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।