मैनपुरी डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 पुष्पा कश्यप के कुशल दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 25 जनवरी 2022 को 12 वें 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वीप प्रभारी श्री जगजीवन राम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 पुष्पा कश्यप ने आने वाले चुनाव में सशक्त व मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए सभी से आवाहन करते हुए कहा कि अपने मतदान का प्रयोग जरूर करें तथा लोगों को प्रेरित करते हुए जागरूक कर मतदान जरूर कराएं। स्वीप प्रभारी श्री जगजीवन राम ने ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते हुए प्रेरित करते हुए कहा कि जिनकी उम्र 18 साल पूर्ण हो चुकी है वह मतदान जरूर करें और साथ ही साथ लोगों को प्रेरित करते हुए मतदान करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने मतदाता दिवस पर लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि विश्व में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। भारत युवाओं का देश है। इनके कंधों पर राष्ट्र निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है। सभी अपने कर्तव्य की भावना से प्रेरित होकर मतदान करें और लोगों को जागरूक करते हुए प्रेरित करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 राम बाबू, डॉ0 एस पी सिंह, श्री वेद प्रकाश सिंह, श्री जितेंद्र पाठक, श्री प्रमोद कुमार, डॉ0 गीता पाल, श्री विजय आनंद गौतम, डॉक्टर तनु जैन ने अपने अपने विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी श्री जगजीवन राम ने किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कर्मचारी विजेंद्र कुमार शिवनंदन सिंह यादव, महाविद्यालय के छात्र- छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।