नई दिल्ली । गूगल  ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके तहत गूगल अपने पिक्सेल स्मार्टफोन में फ्लैशलाइट रिमाइंडर, एक अपडेटेड साउंड एम्पलीफायर ऐप और रियल टोन फिल्टर जैसे कई नए फीचर्स लेकर आया है। इस लिस्ट में एयर क्वालिटी अलर्ट फीचर भी शामिल था। यह फीचर यूजर्स को उनके वर्तमान स्थान के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में अलर्ट देता है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अन्य एंड्रॉयड फोन और कुछ आईफोन में भी इसी तरह के फीचर्स लेकर आने वाली है।
कंपनी ने कहा कि वह गुगल मैप में एक फीचर लेकर आ रहा है, जो एन्ड्रायड और आईओएस यूजर्स को उनके द्वारा चुने गए किसी भी क्षेत्र के एयर क्वालिटी की डिटेल देगा। इतना ही नहीं यह आपको यह भी बताएगा कि एयर क्वालिटी (एक्यूआई) के मुताबिक हवा कितनी स्वच्छ या अस्वच्छ है। इस संबंध में गूगल ने कहा एय़र क्वालिटी से जुड़ी यह जानकारी अमेरिका में पर्यावरण संरक्षण एजेंसी सहित विश्वसनीय सरकारी एजेंसियों से आती है और इसका उद्देश्य यूजर्स को इस बारे में सूचना देना है कि हाइक या अन्य आउटडोर एडवेंचर पर जाना कितना सुरक्षित है, सरकारी एजेंसियों के अलावा गूगल, पर्पल एयर की मदद से भी हवा की गुणवत्ता की जानकारी देगा। अगर आप भी इस फीचर का लाभ लेना चाहते हैं, तो अपने गूगल मैप्स में एयर क्वालिटी लेयर जोड़ने के लिए अपनी स्क्रीन के दाएं तरफ ऊपर के कोने में स्थित बटन पर टैप करना होगा और फिर मैप्स डिटेल के अंतर्गत एयर क्वालिटी को सिलेक्ट करना होगा।