आर्मी, नेवी या एयर फोर्स में मेडिकल जॉब्स के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु के चिकित्सा कोर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा ने शॉर्ट सर्विस कमीशंड मेडिकल ऑफिसर के कुल 420 पदों पर भर्ती के लिए के लिए विज्ञापन जारी किया है। एएफएमएस द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित 420 पदों में 42 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और शेष 378 पद पुरूष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई हैं। इन पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को कैप्टन रैंक पर कमीशन दिया जाएगा और ये 4 वर्ष की सेवा के बाद मेजर रैंक और कुल 11 वर्ष की सेवा की बाद लेफ्टीनेंट कर्नल रैंक तक प्रोन्नित के योग्य होंगे।