मैनपुरी विधानसभा चुनाव की शुरुआत के साथ ही चुनाव आयोग को शिकायतें भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। मैनपुरी के किशनी से सपा विधायक ने जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) को हटाने के लिए चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। उन्होंने डीडीओ पर तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के साथ ही भाजपा नेताओं के साथ गठजोड़ का आरोप लगाया है। मामले में आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है, हालांकि अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी गई है।  
मैनपुरी में जिला विकास अधिकारी के पद पर प्रवीण कुमार राय की तैनाती है। उनके विरुद्ध वर्तमान में किशनी से सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि जिला विकास अधिकारी 2019 से मैनपुरी में तैनात हैं। ऐसे में उन्हें तीन वर्ष का समय पूर्ण हो रहा है।