वाराणसी । देश की आजादी में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया। इन शहीदों में कई ऐसे शख्स भी हैं जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे। ऐसे ही गुमनाम सेनानियों को वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के छात्र पहचान दे रहे हैं। विश्वविद्यालय के छात्र टीशर्ट पर रंगों के जरिए महापुरुषों के चित्र उकेर रहे हैं।
छात्र सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि देश की आजादी में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उन्हें हम अपनी कला के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इन टीशर्ट को हम खुद पहनेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इन सेनानियों के बारे में जान सकें। बताते चलें कि आधुनिकता के इस दौर में आसानी ने टीशर्ट पर तस्वीरों को छपवाया जा सकता है, लेकिन फिर भी ये छात्र अपनी कला के जरिए टीशर्ट पर इन सेनानियों के बलिदान का रंग भर रहे हैं। युवाओं के इस अनोखे प्रयास की चर्चा शहर भर में है।
ललित कला विभाग के प्रोफेसर सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ये युवा कलाकार अपनी तरह से सेनानियों को याद कर रहे हैं। इस काम में 40 बच्चों की टोली लगी है और सभी अलग-अलग सेनानी के चित्र को टी-शर्ट पर उकेर कर रहे हैं।