बिलासपुर। हिर्री में खुद को पुलिस बताकर राहगीरों से रुपये वसूलने वाले युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। मुंगेली जिला के जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी निवासी कमल सिंह और कैलाश बिरगहनी अपने-अपने मवेशी को लेकर ग्राम मेडपार बाजार जा रहे थे। शनिवार को सुबह 11.45 बजे हिर्री थाना क्षेत्र के मेड़पार पहुंचे थे। इसी दौरान रास्ते में एक अनजान युवक आया। उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया और स्र्पये मांगने लगा।

कमल सिंह ने कहा कि हम नौकर हैं और हमारे पास पैसा नहीं है। इतने में युवक गाली-गलौज करने लगा। मवेशियों को ले जाने की धमकी देने लगा। युवक के हावभाव को देकर कमल और कैलाश को संदेह हुआ। उन्होंने राहगीरों कीमदद से युवक को पकड़ लिए। फिर पुलिस की डायल 112 को फोन कर सूचना दी। पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवक अपना नाम देव प्रसाद निषाद ग्राम तुमाढेटा थाना पथरिया जिला मुंगेली निवासी बताया। हिर्री पुलिस ने आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।