नोएडा । इंटरनेट मीडिया के लिए रील बनाकर उसे विविध प्लेटफार्म पर अपलोड कर लाइक पाने की चाहत मासूमों और युवाओं की मौत का कारण बन रही है। इसके लिए युवाओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे है। हाल ही में ऐसी घटना नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के पर्थला गांव में हुई है, जहां एक 12 साल के बच्चे की इंटरनेट मीडिया पर सुपरमैन की तरह उड़ने की चाहत के चलते जान चली गई | कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फर्रुखाबाद निवासी ब्रजेश अपनी चार बेटियों और 12 साल के बेटे के साथ पर्थला गांव में किराए के मकान में रह रहे हैं। ब्रजेश का 12 साल का बेटा कमरे के अंदर सुपरमैन बनकर हवा में उड़ने की वीडियो बना रहा था तभी बहन का दुपट्टा उसके गले में फंस गया और गर्दन खिंच गई। गर्दन में खिंचाव के कारण बच्चा बेहोश हो गया।बहनों का शोर सुनकर स्वजन उसे उपचार के लिए नजदीक के एसआरएस अस्पताल ले गए,जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।