गुरुग्राम में एक आरोपी के परिवार के सदस्यों ने भोंडसी में छापेमारी करने के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उन्हें गालियां दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी करीब दो महीने से गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की आरोपी अपने घर पर है। ऐसे में तुरंत एक टीम बनाई गई जो उसके घर पहुंची। आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप है। एएसआई सत्यवेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा कि जब वह रिठोज गांव में आरोपी के घर पहुंचे तो उसके पिता संतराम, भाई पंकज और उसकी पत्नियां दरवाजे पर मौजूद थे जो उन्हें गालियां देने लगे। सिंह ने कहा, 'हमने उनसे अनुरोध किया कि हमें घर की तलाशी लेने दें लेकिन उन्होंने हमें गाली देना शुरू कर दिया। 

अधिकारी ने कहा कि लगभग आधे घंटे तक बहस हुई जिसके बाद पुलिस जबरन घर में घुस गई और तलाशी शुरू कर दी। जैसे ही सिंह छत की सीढ़ियां चढ़ने वाले थे, पंकज ने उनका रास्ता रोक दिया और उन्हें गोली मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान छत पर छिपा आरोपी पीछे से कूदकर घर से निकल गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बाद में मोहित के चाचा और चाची भी आए और उन्होंने पुलिस को गाली दी। उन्होंने मौके से भागने से पहले उन्हें घूंसा भी मारा।' एएसआई की शिकायत के आधार पर, मोहित के परिवार के सदस्यों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 332, 34, 186, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।