भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दो दिन हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई। जिससे शहर से लेकर गांवों तक के हालात बिगड़ गए। भदभदा, कलियासोत डैम से छोड़ा गया पानी अब परेशानी का सबब बन गया है। डैम से छोड़ा गया पानी खेतों में भर गया है। वहीं बारिश का पानी शहर निचली बस्तियों में पानी भर गया, वहीं सैकड़ों पेड़ भी इस तूफानी बारिश में गिर गए। भोपाल के बड़े तालाब पर सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र क्रूज (बड़ी बोट) सोमवार-मंगलवार को हुई बारिश में डूब गया। ड्रोन से नजदीकी हालात का जायजा लिया, तो पता चला कि क्रूज का 80 प्रतिशत हिस्सा पानी में डूबा हुआ है। बारिश ने बोट क्लब की खूबसूरती को बर्बाद कर दिया। पूरे बोट क्लब पर जलकुंभी बहकर आ गई है। पुराना लुक वापस देने में प्रशासन को एक हफ्ते का वक्त लग सकता है। कलियासोत डैम के गेट खोलने के बाद कोलार की निचली बस्ती दामखेड़ा के हाल खराब हैं। सर्वधर्म पुल से ड्रोन के जरिए कलियासोत नदी के किनारे बसी बस्तियों के हाल देखे। कई घर ऐसे हैं जिनमें पानी भरा हुआ है। नदी किनारे के घरों की गार्ड वॉल भी कटती दिख रही है। मंगलवार तक कलियासोत डैम के छह गेट खुले हुए थे, फिलहाल सभी गेट बंद हैं। बारिश के कारण कलियासोत जाने वाली सड़क भी जगह-जगह उखड़ गई है। कई जगह पर सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं।

भदभदा पर लगी लोगों की भीड़
 बारिश थमने के बाद बड़ी संख्या में शहर के लोग भदभदा डैम पहुंचे। इस वजह से नीलबड़ जाने वाले रास्ते पर दिन में कई बार जाम लगा। दो दिन से बारिश की मार झेल रहे लोग भदभदा के किनारे भुट्टे का आनंद लेते दिखे। यहां भी फिलहाल सभी गेट बंद हैं।