ग्वालियर,  पर्यावरण को संतुलित रखने के लिये पौधा रोपण आवयक है जिसमें राट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका रहती है। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अंकुर कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधा रोपण किया जा रहा है जिसमें राट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। पर्यावरण संरक्षण व लोगो को छाया देने का काम करता है। हमारे जीवन को वायु देने के लिए वृक्षों की आवयकता होती है क्योंकि वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण संरक्षित नहीं है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वरिठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय द्वारा राट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के द्वारा स्वयंसेवकों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में एन.एस.एस. स्वयंसेवको ने जामुन, नीम, पीपल, बरगद आदिके वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन की बहुमूल्य धरोहर है। बिना वृक्षों के हम अपनी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते, क्योंकि घटते वृक्ष के कारण निरंतर जलस्तर में कमी आती जा रही है। जिससे जल संकट भी उत्पन्न हो रहा है। धरती की है यही पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार के नारे के साथ वृक्षारोपण करना चाहिए।
राट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये है क्योंकि पर्यावरण को बचाने के लिये पौधो की आवयकता होती है इसको महसूस करते हुये यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। मोतीमहल बैजाताल व अन्य स्थानों पर 101 पौधो का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में अनिरूद्ध ार्मा, र्वाा यादव, आयुा पाल, लक्ष्मण, रोहित, रितीक घोरपडे, ािवम गोडियाले, चिराग अग्रवाल, विकास, सुमित, अकाा, अरूल, राजवीर, निाांत आदि लोग उपस्थित थे।