दिल्ली | दक्षिण जिले की साइबर थाना पुलिस ने ई-मेल का पासवर्ड मोबाइल नंबर रखने वालों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर युवती समेत तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 70 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।जानकारी के मुताबिक, अलीगंज, कोटला मुबारकपुर निवासी पिंटो प्रसाद ने साइबर थाने में शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसके पास एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। छह मार्च को उसके पास कार्ड से 25 हजार व 27 हजार रुपये निकलने के दो मैसेज आए। उसने आशंका जताई कि किसी ने उसका ई-मेल आईडी हैक कर उसके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले हैं।मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर अरुण कुमार वर्मा की देखरेख में एसआई सुनील यादव व एसआई विकास सांगवान की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने गूगल से डिटेल ली तो पता लगा कि पीड़ित का ई-मेल हैक किया गया है।