दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला। आप और भाजपा विधायकों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की।आप और भाजपा विधायकों के नारेबाजी के बीच मंगलवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सत्ताधारी दल के विधायक और भाजपा विधायक दोनों अपने-अपने मुद्दों पर विरोध जताते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए, जिससे विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला को दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही आप और भाजपा विधायकों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद एक बजे तक दूसरी बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।