बेंगलुरु | तीन बार की चैंपियन रह चुकी पटना पायरेट्स का मुकाबला मंगलवार को यू मुंबा से होगा। पाइरेट्स ने नीलामी में प्रदीप नरवाल को खोने के बावजूद सीजन की अच्छी शुरुआत की है और मुंबई की मजबूत टीम के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन बनाए रखने की लगातार कोशिश कर रही है। मैच के बाद अगला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और गुजरात जायंट्स के बीच होगा। जायंट्स और टाइटन्स अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, फिर भी दोनों टीमें अपने खेल को सुधार रहे हैं, जिससे उन्हें आने वाले मैचों में जीत हासिल हो सके।

वहीं, पटना पायरेट्स अपने अच्छे प्रदर्शन में है और टीम टेबल प्वाइंट में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। टीम ने 29 प्वाइंट के साथ सात मैचों में पांच मैच में जीत हासिल की है। अगर यू मुंबा की बात करें तो टीम टेबल प्वाइंट में चौथे नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए है। टीम 25 प्वाइंट के साथ सात मैच के दौरान तीन में जीत हासिल कर चुकी है। चारों टीमों के बीच होने वाला अगला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।