गुफरान मंसूरी की रिपोर्ट

लायंस क्लब पचोर उड़ान ने आज बेटी दिवस पर शासकीय सीनियर बालिका छात्रावास में डेंटल (दांतों) एंड सर्वाइकल  (गर्भाशय) कैंसर, ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर अवेयरनेस हेल्थ कैंप लगाकर मनाया, जिसमे क्लब की अध्यक्ष लायन डॉ अतीब सिद्दीकी अंसारी ने बेटियो को बेटी दिवस की बधाई दी,साथ ही उन्हें सामाजिक भेदभाव और  हिंसा को लेकर जागरूक किया उन्हे शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मसम्मान का महत्त्व समझाया। क्लब की जोन चेयरपर्सन लायन सुषमा गोयल ने सभी बेटियों को लक्ष्मी का रूप बताया,, क्लब की चार्टड अध्यक्ष लायन डॉ निशा गुदेनिया ने सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण, सावधानियां ओर इससे बचाव के बारे में जानकारी दी, महावारी से संबंधित समस्याओं और समय समय पर स्तन की जांच केसे करना है जिससे होने वाली गांठ का समय रहते इलाज संभव हो सके, जल्द ही 14 वर्ष से 40 वर्ष तक की महिलाओ को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण भी शुरू होने वाला है इसकी भी जानकारी दी गई।। क्लब की सदस्य लायन डॉ आयुषी विजयवर्गीय ने बालिकाओं को सुन्दर मुस्कान पाने का राज़ बताया, दांतो को सुबह शाम ब्रश करने का सही तरीका, मसूड़ों की मालिश और मुंह से आने वाली दुर्गंध के लिए समय पर कुल्ला करना सिखाया।। क्लब के द्वारा 
बालिकाओं को सेनेटरी पेड्स, टूथ ब्रश टूथ पेस्ट पेन पेंसिल बिस्किट के पैकेट भी दिए गए।क्लब की सदस्य लायन शमीम कुरैशी और लायन पूजा मित्तल ने भी बेटियों के उज्जाल भविष्य की कामना की। डॉ. अंजली सिंह भदौरिया और डॉ आयुषी विजयवर्गीय ने सभी बालिकाओं का दांतो का चेकअप और डॉ निशा गुदेनिया और डॉ दिपिका कुशवाह ने महावारी से संबंधित बीमारियों के लिए परामर्श दिया।। संचालन डॉ अंजली सिंह भदौरिया ने किया छात्रावास की संचालक बबिता सक्सेना ने आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने की सलाह के साथ उड़ान टीम का धन्यवाद किया आभार डॉ दिपिका कुशवाह ने माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

न्यूज़ सोर्स : Beti Divas