बंगाल मंत्रिमंडल में फेरबदल, सुप्रियो को आईटी व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग दिया
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने बाबुल सुप्रियो को पर्यटन विभाग से हटाकर सूचना प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा। सुप्रियो नवीकरणीय ऊर्जा की अपनी नयी जिम्मेदारी के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी संभालते रहेंगे। वहीं एक अन्य गायक-नेता और तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री इंद्रनील सेन को पर्यटन विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। उन्होंने कहा कि वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अधिकारी ने कहा कि अरूप रॉय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग देखेंगे, क्योंकि बनर्जी ने उनसे सहकारिता विभाग का प्रभार वापस ले लिया है और इसे प्रदीप मजूमदार को सौंप दिया है, जो पंचायत विभाग के प्रभारी मंत्री बने रहेंगे। खाद्य प्रसंस्करण विभाग से हटाए गए मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी पर्यावरण विभाग देखेंगे।
सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं कि मेरी अनुपस्थिति में चीजें सुचारू रूप से चलती रहें। कैबिनेट फेरबदल को कल रात राज्यपाल ने मंजूरी दे दी थी और हमने इसे आज जारी किया। सीएम ने कहा कि जैसा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी ने धूपगुड़ी में हाल में हुए उपचुनाव से पहले एक चुनाव अभियान के दौरान इसे उपमंडल बनाने का वादा किया था, सरकार ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है।