दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों से जलभराव हुआ. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली. हरियाणा के गुरुग्राम में एमजी रोड का वीडियो सामने आया है.ओडिशा में गुरुवार को हुई भारी बारिश के चलते कोरापुट में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कंधमाल जिले में 60 'कच्चे' घर नष्ट हो गए तथा पुल डूब गए. आईएमडी ने शुक्रवार को और बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र ने विकराल रूप धारण कर लिया है और अगले दो दिन के दौरान इसके ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में प्रभाव दिखाने का अनुमान है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने के कारण, राज्य में नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने पर आंतरिक इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर के बाद से बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगीदिल्ली में अगले पांच दिन के दौरान बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र ने विकराल रूप धारण कर लिया है और अगले दो दिन के दौरान इसके ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में प्रभाव दिखाने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून भी राज्य में जोरदार रहा है, जिससे पिछले 24 घंटों में बोलांगीर और रायगढ़ा जिले में बहुत भारी बारिश हुई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने के कारण, राज्य में नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने पर आंतरिक इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी. राजस्थान के जयपुर में भारी बारिश हो रही है. जिसके बाद सड़कों पर जलभराव हो गया है. दिल्ली में अगले पांच दिन के दौरान बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. मौसम कार्यलाय के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.मौसम विभाग ने 18 सितंबर तक झारखंड में बारिश को लेकर आशंका जतायी है. मौसम विभाग ने बताया, राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.