मुंबई। एक बार फिर महाराष्ट्र में मानसून सक्रिय हो गया है। मुंबई मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई, ठाणे, पालघर, नवी मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक राज्य के महत्वपूर्ण जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि कुछ हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ आंधी भी आएगी. मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 3-4 घंटों में पालघर, ठाणे, रायगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। वहीं गुरुवार सुबह से ही मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर शहरों में भारी बारिश हो रही है. अगले 3-4 घंटों के दौरान नंदुरबार, धुले, नासिक, नांदेड़, जालना और हिंगोली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन भागों में कुछ घंटों तक तूफानी हवा के साथ आंधी चलने की संभावना है। इसलिए, नागरिकों को मौसम का पूर्वानुमान लगाने और बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जलगांव जिले में 3-4 घंटों के दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना है. इसके चलते नागरिकों को अपने घरों से बाहर निकलने से पहले अगले 4 घंटों के लिए मौसम का पूर्वानुमान लगाने की चेतावनी दी गई है। किसानों को भी मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही खेती करनी चाहिए. अगले 3-4 घंटों में पुणे और सतारा जिलों में भी मध्यम बारिश का अनुमान है। इससे घाट क्षेत्र में भारी बारिश होगी. दरअसल, पिछले दो दिनों से राज्य में बारिश पर ब्रेक लगा हुआ था. लेकिन अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान की स्थिति बन गई है. इसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है और मुंबई, पुणे समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.