नई दिल्ली ।  दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों तक हुई झमझम बारिश ने मौसम को तो ठंडा कर दिया है, साथ ही वायु प्रदूषण को भी कम कर दिया है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में अब धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ने लगी है और कोहरा भी छाने लगा है। बारिश के बावजूद भी राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में शामिल है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 370, अलीपुर में 351, आरके पुरम में 390, पंजाबी बाग में 410 और आईटीओ में 351 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ साथ प्रदूषण बढ़ने की भी संभावना है। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली में ठंड का एहसास लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह दिल्ली में मध्यम श्रेणी का कोहरा छाने के साथ न्यूनतम तापमान में लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई। मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को यह 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, बुधवार सुबह सात बजे सफदरजंग में दृश्यता 300 मीटर और पालम में 500 मीटर रही। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार के मुकाबले दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बुधवार को गिरावट आई, वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री था जो बुधवार को 25.5 डिग्री तक पहुंच गया। बुधवार सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में मध्यम श्रेणी का कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली में अगले छह दिनों तक सुबह के समय मध्यम श्रेणी का कोहरा हो सकता है। बृहस्पतिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।