नई दिल्ली । दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें भी काफी विलंब से चल रही हैं। पिछले दिनों की तुलना में देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आई है, लेकिन भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सहित बिहार आने वाली कई ट्रेनें चार घंटे विलंब से चल रही हैं। दक्षिण व पश्चिम दिशा से आने वाली अधिकांश ट्रेनों के समय में सुधार हुआ है। पिछले दिनों तेलंगाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही थीं। इस दिशा की अधिकांश ट्रेनें आधे से एक घंटे की देरी से पहुंची। सिर्फ आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस सवा तीन घंटे की देरी से चल रही है। वहीं, लोकल ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। मथुरा से गाजियाबाद के बीच चलने वाली मेमू सहित कई ट्रेनें आधे से एक घंटे की देरी से चल रही हैं।