नई दिल्ली । आधार कार्ड लगभग हर जगह जरूरी  है चाहे लाइसेंस या पैन या वोटर कार्ड बनवाना हो बगैर आधार सारे काम मुश्किल होते हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्‍होंने आज तक आधार नहीं बनवाया है। यूआईडीएआई के आधार केन्‍द्र एनसीआर के प्रभारी प्रभारी नीशू शुक्‍ला बताते हैं कि अगर आप पहली बार यूआईडीएआई में नामांकन कराने जा रहे हैं यानी पहली बार आधार बनवा रहे हैं तो यह बिल्‍कुल निशुल्‍क होगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि आधार कार्ड का प्रिंट आउट नहीं मिलेगा। केवल नामांकन ही होगा। आधार में अपडेट कराने से लेकर प्रिंट आउट निकलवाने तक के लिए चार्ज 30 रुपये से लेकर 70 रुपये देने होते हैं। यह चार्ज यूआईडीएआई सेंटरों के हैं। फ्री आधार कार्ड बनवाने के लिए यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के ही सेंटर पर जाना होगा। क्‍योंकि बैंक या पोस्‍ट आफिस में इसके लिए कुछ चार्ज लिया जा सकता है। यूआईडीएआई के सेंटर में आधार नामांकन बिल्‍कुल फ्री होता है।