नई दिल्ली । आप ने अपने बयान में कहा है कि मामला फिलहाल कोर्ट में है, जिसकी अगली सुनवाई 16 मार्च को है। ऐसे में रोज समन भेजने की बजाए ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करे। दरअसल ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा था जिसके मुताबिक उन्हें सोमवार 26 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। समन पर समन दिए जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी की तरफ से केजरीवाल को सातवां समन भेजा गया था लेकिन पहले छह समन की तरह इस बार भी केजरीवाल ने ईडी को समय नहीं दिया। इस बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान जारी किया गया है। आप ने अपने बयान में कहा है कि मामला फिलहाल कोर्ट में है, जिसकी अगली सुनवाई 16 मार्च को है। ऐसे में रोज समन भेजने की बजाए ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करे। दरअसल ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा था जिसके मुताबिक उन्हें सोमवार 26 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि मोदी सरकार इंडिया गठबंधन से अलग होने का दवाब बना रही है। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि वो गठबंधन से अलग नहीं होगी ऐसे में मोदी सरकार दबाब न बनाए। इससे पहले भी आप मंत्री आतिशी ने कहा था कि उनकी पार्टी पर इंडिया गठबंधन से अलग होने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने ये भी कहा कि अगर कोर्ट ने 16 मार्च को केजरीवाल से ईडी के सामने पेश होने के लिए कह दिया तो वो क्या करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल आयकर अधिकारी रहे हैं और सभी कानूनों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं, ऐसे में उन्हें ईडी के समन का पालन करते हुए उसके सामने पेश होना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि अगर केजरीवाल बेगुनाह हैं तो कोई उन्हें फंसा नहीं सकता, लेकिन वो गुनहगार हैं इसीलिए ईडी के सात समन मिलने के बाद भी वो पेश नहीं हुए। आपको बता दें कि ईडी दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है। इस मामले में उसने दिल्ली सरकार के दूसरे नेताओं से भी पूछताछ की है। आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया इसी मामले के तहत जेल में हैं। वहीं ईडी केजरीवाल से भी पूछताछ करना चाहती है जिसके लिए लगात्र उन्हें समन भेजे जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। वो केजरीवाल सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है।