अध्यक्ष राकेश शर्मा की उपस्थिति में बैठक हुई संपन्न*

 

उज्जैन ।आज परशुराम मंदिर पंचगौड़ ब्राह्मण समाज भेरूगढ़ उज्जैन में कार्यकारिणी की मासिक बैठक रखी गई बैठक में निम्न विषय पर चर्चा करके सभी प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किए गए हैं। 

  प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अन्नकूट का कार्यक्रम रखा जाएगा ‌। जिसकी सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की दिनांक 10 दिसंबर 2023 रविवार को रखना तय हुआ

 *अन्नकूट कार्यक्रम* पर नवीन मंदिर निर्माण में भगवान श्री गणेश जी, भगवान श्री परशुराम जी, एवं मां गायत्री माता जी की चलित मूर्ति स्थापना एवं पूजन किया जाएगा।

 युवक युक्ति परिचय सम्मेलन रखने का निर्णय लिया गया। अन्नकूट कार्यक्रम के साथ ही दिनांक 10 दिसंबर रविवार को युवक युवती परिचय सम्मेलन रखा जाएगा समाज के सभी प्रतिभावान *मेघावी छात्र छात्राओं के 2022-2023 में 8वी 10वीं 12वीं के अंक 75% प्राप्त किए हैं उनको पुरस्कार एवं सम्मान पत्र दिया* जाएगा। 

गांव गांव चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक दान राशि लेना, मतगणना के फॉर्म भरना, अन्नकूट के निमंत्रण पत्र देना, युवक युवती परिचय सम्मेलन के फॉर्म भरना, एवं समाज के सभी समाज जनों से भेंट करने का निर्णय भी सर्व समिति से लिया गया

 *पंचपगड़ी* अनिवार्य सभी सदस्य की सर्व समिति से पंचपगड़ी को अनिवार्य करने का निर्णय पारित किया गया 

सभी निर्णय सर्व समिति से पारित किए गए।

मासिक बैठक में पधारे सभी कार्यकारिणी सदस्य

संरक्षक- पंडित श्री प्रकाश जी पंचोली बड़नगर

पंडित श्री संतोष जी पंचोली देवली

पंडित श्री धर्मेंद्र जी पंचोली बड़नगर

पंडित श्री जगदीश जी शर्मा उज्जैन

पंडित श्री प्रकाश जी शर्मा शाजापुर

पंडित श्री नरेंद्र जी पंचोली भेरूगढ़

पंडित श्री राकेश जी शर्मा जाखिया

पंडित श्री राजकुमार जी शर्मा जाखिया

पंडित श्री विनोद जी पंचोली घटिटृया

पंडित श्री अरविंद जी पंचोली जहांगीरपुर

पंडित श्री श्याम जी पंचोली उज्जैन

पंडित श्री दिनेश जी शर्मा आगर मलावर 

पंडित श्री विनोद जी शर्मा उज्जैन नांदेड़

पंडित श्री हरिनारायण जी शर्मा कनाडिया

पंडित श्री कमल किशोर जी पंचोली जहांगीरपुर

पंडित श्री जितेन्द्र जी शर्मा आवर

पंडित श्री राहुल जी पंचोली देवली उज्जैन

पंडित श्री आशीष जी शर्मा तराना

पंडित श्री सुनील जी शर्मा उज्जैन प्रिती नगर

पंडित श्री शिवम शर्मा जाखिया

पंडित श्री कनिष्क पंचोली जहांगीरपुर 

 

राजकुमार शर्मा जा जाख्या द्वारा सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया

 

वही भोजन व्यवस्था रिंकू शर्मा उपाध्यक्ष की ओर से की गई थी