अवैध शराब विक्रय में लिप्त माफिया के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्यवाही
         *5,22,750 रु का मशरूका जप्त करने में मिली सफलता
         जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा।          
                 पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज मीणा(IPS) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र भाटी के मार्गदर्शन में नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी श्री संतोष सिहं वाघेला द्वारा शराब बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक 18/12/23 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की गाड़ी का इंतजार किया कुछ देर बाद एक काले/ स्लेटी कलर की बिना नंबर प्लेट की एक कार हाईवे से बोडा रोड तरफ मुडी जिसे हमाराह फोर्स व पंचान की मदद से घेरा बंदी कर रोका गया इसके ड्राइवर को गाड़ी से बाहर उतरने का बोला तो बोलते से ही गाड़ी का चालक गाड़ी का गेट खोलकर नाले तरफ भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता बताया जिसको मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर कार की तलाशी लेने पर कार की पीछे की डिग्गी में खाकी रंग के सात कार्टून मिले जिसमें  कुल शराब 63 लीटर कीमती 22750/- की होना पाई गई, इतनी बड़ी मात्रा में शराब रखने के बारे में दस्तावेज मांगे गए जो नही होना पाए जाने पर कार विधिवत जप्त की गई जब्ती वहान 5 लाख रूपये कुल मसरूका 5,22,750/- का जप्त किया आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया 
           संपूर्ण  कार्रवाई में उप निरी. अमित त्यागी , उप निरी.अभय सिंह, उप निरी. अर्जुन सिंह , प्र आर. 643 केशव, प्र आर. 269 रूपराम , आर. 233 सुनील मीणा , आर.196 राजमल , आर. 674 विवेक , वाहन चालक आर.1051 बलराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।