नवागत पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा से क्षेत्र के पत्रकारों ने मुलाकात की थाना प्रभारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की पचोर नगर और क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने और बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर देने की बात कही वही शासकीय कालेज,बालिका कान्यशाला  के आसपास पुलिस मोबाइल टीम बनाकर पेट्रोलिंग कर आसामजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाएगी।पचोर क्षेत्र में अपराधो पर लगाम लगाने और अवेध धंधे पर लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।इस दौरान पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष रोशन खत्री,माखन विजयवर्गीय,राकेश सक्सेना,गुफरान मंसूरी,जगदीश धाकड़ ,राधेश्याम नागर आदि ने मुलाकात की।