नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत गनियारी में राज्यपाल मंगू भाई पटेल संकल्प यात्रा में शामिल हुए
नरसिंहगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत गनियारी में पहुंचे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल जहां पर राज्यपाल ने जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ मध्य प्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नारायण सिंह पवार , गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर,नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव, कलेक्टर हर्ष दीक्षित ,पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किए गए थे। कार्यक्रम में ,, शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में समस्याओं से जुड़े हितग्राहियों का परीक्षण किया गया और उन्हें योजना से जोड़ा गया
*राज्यपाल ने कहा* शासन ने गरीब और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन योजनाओं को सरकार किया है । बात चाहे उज्ज्वला योजना की हो प्रधानमंत्री आवास की हो आयुष्मान भारत योजना की ओर हर क्षेत्र में सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया है इसके उदाहरण आज हमने प्रत्यक्ष यहां देखे हैं वहीं राज्यपाल ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री आज तक मैं नहीं देखा जिसने अपने जीवन में कभी हमेशा लोगों की सेवा की है और एक भी दिन अपने कर्तव्यों से विमुख नहीं हुए। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल द्वारा उपस्थित सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाई गई।