नरसिंहगढ़ हिन्द काॅन्वेंट में हुआ फेयरवेल का आयोजन
हिन्द काॅन्वेंट में हुआ फेयरवेल का आयोजन
कक्षा 12 वीं में प्रफुल्ल सैनी मिस्टर ईव तो दामिनी सोनी बनी मिस ईव
नरसिंहगढ़: नगर की अषासकीय षिक्षण संस्था हिन्द काॅन्वेंट हा.से. विद्यालय में रविवार को कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं के लिये फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसकी सम्पूर्ण तैयारी कक्षा 11 वीं छात्र छात्राओं द्वारा की गई। आयोजन के दौरान कक्षा 11 वीं के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर्स को टाईटल एवं उपहार भेंट करते हुए उनको बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो, इसके लिये शुभकामनाऐं दी। तो वहीं कक्षा 12 वीं के बच्चों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय संचालक प्रणपाल सिंह खींची और श्रीमति विद्या खींची मेम को विद्यालय के नाम अपनी स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन षिक्षक अजय सोनी ने किया और आभार विद्यालय की षिक्षिका अमृता गुर्जर ने माना।
एक से बढ़कर एक लुक में नजर आये बच्चे
कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं को दिये गये ड्रेस कोड जिसमें लड़कियों को भारतीय पारंपरिक परिधान साड़ी में तो लड़कों को ब्लेजर और सूट में आना था। ऐसे में सभी छात्र छात्राओं की पोषाक एक से बढ़कर एक लग रही थी। ऐसे में मिस्टर ईव एवं मिस ईव का चयन वोटिंग के माध्यम से किया गया। जिसमें षिक्षक षिक्षिकाओं ने बच्चों के व्यवहार, उनके आचरण, विद्यालय में उनकी गतिविधि के आधार पर निर्णय किया। जिसमें मिस्टर ईव के लिये कक्षा 12 वीं कामर्स संकाय के छात्र प्रफुल्ल सैनी और मिस ईव के लिये विज्ञान संकाय की छात्रा दामिनी सोनी को चुना गया। विद्यालय संचालक ने सपत्निक दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनके सर पर ताज पहनाकर उनको उपहार भेंट किया। आयोजन में विद्यालय के समस्त षिक्षिक षिक्षिकाओं के साथ कक्षा 12 वीं एवं 11 वीं के छात्र छात्राऐं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन मालवा भोज के साथ किया गया।