अवैध हथियार रखे जिले के तीन थानों में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले इनामी नरेंद्र गुर्जर और उसके साथी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
            अवैध एक देसी कट्टा और एक पिस्टल सहित कारतूस किए बरामद
      
            पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात, जोन श्री अभय सिंह एवं उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात रेंज श्रीमती मोनिका शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में जिले की पुलिस टीम ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले एक कुख्यात बदमाश और उसके साथी को   अपनी गिरफ्त में लिया है।
           जिला पुलिस कप्तान श्री धर्मराज (भापुसे) के सफल निर्देशन में आखिरकार आदतन अपराधी नरेंद्र गुर्जर और उसका साथी अभिषेक पुलिस के शिकंजे में आ ही गए।
             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. नरसिंहगढ़ श्री उपेन्द्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना नरसिंहगढ़, थाना कुरावर एवं थाना सुठालिया सहित जिले की तकनीकी टीम द्वारा अपने सक्रिय मुखबिरों की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिसके तहत कुख्यात अपराधी नरेंद्र गुर्जर और उसका साथी अभिषेक  पुलिस की गिरफ्त में आया है जिसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए गए है।
            पिछले दो सप्ताह से नरसिंहगढ़, कुरावर एवं सुठालिया थाना क्षेत्र में अवैध हथियार से लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त करने वाले नरेन्द्र गुर्जर को अन्ततः पुलिस टीम ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद कोटरा छाबड़ के जंगल मे दिनांक 13.02.2024 की शाम को गिरफ्तार कर लिया।
             दिनांक 13.02.2024 को एसडीओपी नरसिंहगढ़ को मूखबीर की सूचना मिली की कोटरा छाबड़ के जंगल मे दो अज्ञात आदमी कट्टा लिये है, सुचना की तस्दीक हेतु एसडीओपी नरसिंहगढ़ द्वारा थाना प्रभारी कुरावर, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ एवं थाना प्रभारी सुठालिया के नेतृत्व मे तीन टीम बनाकर मौके पर भेजकर सूचना की तस्दीक कराई गई। मौके पर पुलिस टीम ने छाबड़ कोटरा के जंगल में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमे से एक नरेन्द्र गुर्जर एवं दुसरा अभिषेक है। नरेन्द्र से 315 बोर का कट्टा व अभिषेक से एक देसी पिस्टल जप्त किये गये है।
           बदमाशो को जब पुलिस ने जंगल मे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर जान लेवा हमला कर दिया वहीं  पुलिस की टीम ने अपना बचाव करते हुए बमुश्किल बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
             उल्लेखनीय है कि अपराधी नरेंद्र गुर्जर एवं उसके साथी द्वारा पूर्व में थाना कुरावर में दिनांक 01/02/2024 को गोली चालन कर लोगों को धमकाया था और प्राणघातक हमला किया था जिस पर थाना कुरावर में प्रथक प्रथक दो अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
               वहीं आरोपी ने रात्रि में थाना नरसिंहगढ़ क्षेत्र में अवस्थित एक पेट्रोल पंप पर भी कट्टे की नोक पर एक व्यक्ति को धमकाया और और 5 हजार की लूट की घटना की था, फरियादी की सूचना पर आरोपी नरेंद्र और उसके साथी के विरुद्ध थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 65/2024 धारा 386, 506 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। यहां पुलिस जैसे ही आरोपी की तलाश में रवाना हुई तभी संज्ञान में आया कि आरोपी नरेंद्र द्वारा थाना सुठालिया क्षेत्र में भी एक व्यक्ति पर गोली चालन कर लूट की घटना को अंजाम दिया है।। फरियादी की सूचना पर थाना सुठालिया में भी प्रथक से अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
             अपराधी नरेंद्र गुर्जर और उसके साथी द्वारा की गई इन लगातार घटनाओं के चलते क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई थी आरोपी कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस कप्तान श्री धर्मराज (भापुसे) द्वारा अलग अलग अपराध में कुल ₹40000 का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपीगणो का नाम पता 

01. नरेन्द्र उर्फ नैनसिंह गुर्जर उम्र 37 साल निवासी ग्राम शाका जागीर थाना कुरावर जिला राजगढ

02. अभिषेक  उर्फ गोलू उम्र 23 साल निवासी बैरवास, थाना जामनेर जिला गुना

आरोपीगणो का आपराधिक रिकार्ड  क्रमश: 

01. थाना नरसिंहगढ में अपराध क्रमांक 541/22 धारा 323,506,34 भादवि.02. थाना नरसिहगढ में अपराध क्रमांक 716/23 धारा 294,353,506,34 भादवि.

03. थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 758/23 धारा 294,323,506,34 भादवि.

04. थाना नरसिंहगढ में अपराध क्रमांक 82/24 धारा 327,506,34 भादवि

05. थाना नरसिंहगढ में अपराध क्रमांक 65/24 धारा 386,506, इजाफा 394,397 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट

06. थाना कुरावर में अपराध क्रमांक 503/21 धारा 307,450 भादवि इजाफा 25,27 आर्म्स एक्ट

07. थाना कुरावर में अपराध क्रमांक 509/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट

08. थाना कुरावर में अपराध क्रमांक 31/24 धारा 327,336,506 इजाफा 307 भादवि

09. थाना कुरावर मे अपराध क्रमांक 32/24 धारा 336,506 भादवि.

10. थाना कुरावर में अपराध क्रमांक 55/24 धारा 307,34 भादवि., 25,27 आर्म्स एक्ट

11. थाना सुठालिया में अपराध क्रमांक 24/24 धारा 386,34 इजाफा 394 भादवि

12. थाना सुठालिया में अपराध क्रमांक 37/24 धारा 506 भादवि

13. थाना सुठालिया में आरोपी अभिषेक मीणा अपराध क्रमांक 434/22 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट

आरोपी अभिषेक  का आपराधिक रिकार्ड

01. थाना मधुसूदनगढ जिला गुना मे अपराध क्रमांक 168/23 धारा 394 भादवि

02. थाना जामनेर जिला गुना मे अपराध क्रमांक 175/22 धारा 294,323,506,34 भादवि.

            उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंहगढ़ उपेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में
*पुलिस पार्टी -*

*पार्टी नम्बर 01* थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहन, उनि जगदीश गोयल, सउनि मेहरवान सिंह मेचन, सउनि आनंदीलाल, प्रआर, दीपक, प्रआर. राजमल, प्रआर, केशव सिंह, आर. सुनील, आर. बलराम जमरा

*पार्टी नम्बर 02* - थाना प्रभारी कुरावर मेहताब सिंह ठाकुर, उनि लोकसिंह मरावी, सउनि नगर सिंह, प्रआर, मनोज, प्रआर, माधव चौधरी, प्रआर, राजेश, आर. लक्ष्मण, आर. सन्दीप

*पार्टी नम्बर 03* - थाना प्रभारी सुठालिया उनि राकेश दामले, उनि बब्बन ठाकुर, प्रआर. विनोद चौधरी

    *तकनीकी टीम में*         सहित जिले की तकनीकी टीम से उप निरीक्षक प्रदीप गोलिया, प्रधान आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव, प्रधान आरक्षक 42 कुलदीप कुंभकार, आरक्षक 542 पवन मीणा, आरक्षक 1026 सुमित दोहरे सहित थाना ब्यावर शहर से प्रधान आरक्षक 181 देवेंद्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा।।

*आरोपीगणो को गिरफ्तार करने मे विशेष भूमिका*-

*थाना नरसिंहगढ से उनि जगदीश गोयल, प्रआर. 458 दीपक यादव, प्रआर. 196 राजमल सिंह, आर. 233 सुनील मीणा, थाना कुरावर से प्रआर.461 मनोज परिहार, आर. 200 लक्ष्मण, तकनीकी सहायता - प्रआर. 252 शंशाक सिंह यादव*