आदिवासी दिवस पर आकर्षक नृत्य: सड़कों पर जुलूस में पारम्परिक वेशभूषा में दिखी महिलाएं, जिले सहित आसपास से एकत्रित हुए समाजजन
आदिवासी दिवस पर आकर्षक नृत्य: सड़कों पर जुलूस में पारम्परिक वेशभूषा में दिखी महिलाएं, जिले सहित आसपास से एकत्रित हुए समाजजन
विश्व आदिवासी दिवस पर पचोर में आदिवासी समाज ने विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में बड़ी संख्या में आदिवासी महिला पुरुष आकर्षक पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते दिखे। इस दौरान जिले सहित आसपास के आदिवासी समाज जन बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हुए।
शुक्रवार को पचोर में मनाए जा रहे विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ी संख्या में राजगढ़ जिले के भील भिलाला आदिवासी समाज के नागरिकों ने विशाल चल समारोह निकाला. चल समारोह पुरे शहर में होकर दोपहर 2 बजे तक बड़ा महादेव पहुंचेगा. जहां आयोजन स्थल पर महा पूजा सहित समाज की गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।
आदिवासी जिला प्रभारी मुकेश भिलाला पंडा ने बताया की
आदिवासी परंपरा को कायम रखने के लिए आदिवासी समाज अपनी वेशभूषा, सामाजिक परंपरा एवं रीति रिवाज को कायम रखते हुए यह आदिवासी त्यौहार मनाता है l बीते दिवस समाज जन ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की थी, उसके बाद पुरे जिले के एक हजार से ज्यादा आदिवासी आज एकत्रित हुए है।
इस दौरान समाज के जिला अध्यक्ष गोपालसिंह भिलाला पूर्व डिप्टी कलेक्टर ब्यावरा, मुकेश पंडा जयस जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र भिलाला, आदिवासी विष्णु भील, अमृतलाल भील, समिति अध्यक्ष शिवदान सिंह, दुर्गा प्रसाद, युवा अध्यक्ष अमृत भिलाला, प्रहलाद पंडा, राजेश, अशोक , ऋषि डीजे, संजय सरपंच, बबलू , संजय रेलवे, समंदरसिंह आदि भारी मात्रा में समाज जन उपस्थित हुए l