एकलव्य इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने उदनखेडी में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

 तिरंगा अभियान एवं आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर एकलव्य इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलिया देव उदनखेडी के बच्चों ने मंगलवार को घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। प्रधानाचार्य मनीष नागर के नेत्रत्व में विद्यालय यात्रा निकलकर यात्रा नगर का भ्रमण कर एसबीआई बैंक के यहां वापस आकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए वंदेमातरम , भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे और लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर तिरंगा भेंट किए इस दौरान गणमन नागरिकों के द्वारा जगह-जगह पर तिरंगा यात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया प्रधानाचार्य ने कहा कि देश के क्रांतिकारियों की कुर्बानी एवं संघर्ष के कारण हमें जो आजादी मिली है,उसे सुरक्षित और अक्षुण बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।  देश की आजादी कि 78वीं वर्षगांठ को हम अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी विद्यार्थी अपने- अपने घरों में झंडा फहरायेंगे। झंडा यात्रा मे स्कूल संचालक बनेसिंह नागर, सहायक संचालक सुनील नागर, जनपद सदस्य शांतिलाल नागर, रेलवे चेयरमैन सत्यनारायण आर्य, अध्यापक देवीसिंह नागर, हिंदू उत्सव समिति से लोकेश राजपूत, कमल नागर, पटेल उमराव सिंह नागर,  रमेश कारपेंटर, राजेश नागर- किराना , जगदीश नागर- नागर फोटो स्टूडियो , यमुना प्रसाद नागर, कुलदीप नागर, दुर्गा प्रसाद नागर, रामलाल नागर, देवीलाल नागर, सुरेश खत्री एवं  दिनेश नागर उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : school