वाटर कूलर लगाने के लिए 1 साल से नहीं मिल रहे है मंडी समिति को मैकेनिक
वाटर कूलर लगाने के लिए 1 साल से नहीं मिल रहे है मंडी समिति को मैकेनिक
उदनखेड़ी _पचोर कृषि मंडी की उप मंडी उदनखेड़ी में उपज लेकर आने वाले किसानों को साफ स्वस्थ और ठंडा पानी मिल सके इसके लिए लाखों रुपए के आरो और वाटर कूलर शासन द्वारा मंडी परिसर में लगाने के लिए भेजे गए थे लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के वजह से 1 साल से मंडी के ऑफिस की शोभा बढ़ा रहे हैं जब इस मामले में जिम्मेदारों से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि वाटर कूलर और आरो एक साल से रखा है लेकिन हमें उसे लगवाने के लिए मैकेनिक नहीं मिल रहे हैं इसलिए वाटर कूलर और आरो नहीं लाग पाया हे
किसान अपने उपज लेकर मंडी में आते हैं उन्हें पीने का शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो पता परिसर में बनी टंकी के आसपास कई महीनो से कई जमी हुई है महीनो से टंकी की सफाई भी नहीं हो पाई वही मंडी परिसर में बने शौचालय मैं भी ताले लटके हुए हैं जिम्मेदार किसान और व्यापारियों की सुविधाओं की और कोई ध्यान नहीं देते उसकी वजह से किसानों व्यापारियों हम्म्लो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है
आरो और वाटर कूलर मंडी ऑफिस में रखे हुए हैं मैकेनिक नहीं मिलने की वजह से नहीं लग पाया है जल्दी ही लगवा जाएगा बृजमोहन जोशी प्रभारी उप मंडी उदनखेड़ी