पटाडिया धाकड़ में विराजेंगे बाबा रामदेव
*पटाडिया धाकड़ में विराजेंगे बाबा रामदेव जी, श्री अखण्ड रामायण पारायण के तृतीय वार्षिकोत्सव पर पंच कुण्डात्मक श्री हनुमत महायज्ञ के साथ श्री राम कथा का होगा भव्य आयोजन*
पचोर - समीपस्थ ग्राम पटाडिया धाकड़ में श्री खेड़ापति हनुमान जी के दरबार मे चल रही अखण्ड रामायण पारायण पाठ के तृतीय वार्षिकोत्सव, भगवान रामदेव बाबा की भाव प्रतिष्ठा, एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 18 अप्रेल से 23 अप्रेल तक पंच कुण्डात्मक श्री हनुमत महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन रखा गया है महायज्ञ के यज्ञाचार्य रामानुज कोट उज्जैन के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज एवं युवराज श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा यज्ञ सम्पन्न करवाया जाएगा।
एवं सुश्री निधि किशोरी जी भोपाल के मुखारविंद से श्री राम कथा की गंगा बहाई जाएगी।पंच कुण्डात्मक श्री हनुमत महायज्ञ की यज्ञशाला स्थल के निरिक्षण हेतु पधारे श्री रामानुज कोट उज्जैन के युवराज श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी का ग्रामीणों ने ढोल-डीजे , पुष्पवर्षा के साथ शोभा यात्रा निकाल कर स्वागत किया।इस मौके पर में रामचंद्र नागर पूर्व सरपंच,कैलाशनारायण पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, शिवनारायण नागर,मांगीलाल नागर, लक्ष्मीचंद नागर, अनार सिंह नागर,बलदेव नागर, रामलाल नागर अध्यापक, मेहताबसिंह भंडारी,होकमसिंह नागर नेता जी, देवसिंह नागर,रंगलाल नागर,विष्णु कमेटी,रमेश नागर,बनवारी नागर,बाबू मंडलोई, सरजन कुंभकार,अशोक राठौर,ब्रज नागर,रवि धाकड़ आदि ग्रामीण उपस्थित रहे